India vs Australia 1st Test : Team India announces Playing 11 for Adelaide Test| वनइंडिया हिंदी

2020-12-16 74

India have announced their playing XI for the first Test against Australia starting Thursday in Adelaide. The Board of Control for Cricket in India (BCCI) tweeted out the playing XI that included Prithvi Shaw and Mayank Agarwal, who are likely to open the innings, R Ashwin as the lone specialist spinner, and the pace trio of Umesh Yadav, Mohammed Shami and Jasprit Bumrah in addition to the usual suspects.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 दिसंबर से शुरू हो पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी गई है. पहला टेस्ट मैच एडिलेड में डे-नाइट खेला जाएगा और इसके लिए पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी मयंक अग्रवाल के साथ पृथ्वी शॉ के दी गई है. वहीं प्लेइंग इलेवन में हनुमा विहारी को भी मौका दिया गया है. केएल राहुल टेस्ट टीम में हैं, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं देना एक चौंकाने वाला फैसला रहा.

#INDvsAUS #TeamIndia #Sydney